राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में ललन महतो पिता अच्छेलाल महतो द्वारा किराए पर पोखरा लेकर उसे कंटीले लोहे के तार से घेर उसमे चोरी से विद्युत प्रवाहित करने को लेकर मशरक थाना में विभाग ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मशरक के कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि चोरी से विद्युत कनेक्शन लेने से विभाग को 16 हजार 41 रुपए राजस्व का नुकसान हुआ है। साथ ही इस कनेक्शन के लिए खराब गुणवता का तार खेत से ले जाया गया जिसमे सट कर एक बकरी मर गई। पोखरे के करंट प्रवाहित घेराबंदी वाले तार में कोई पशु या आदमी सटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के सूचना पर स्थल निरीक्षण कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा