राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की बैठक 27 जुलाई को 10 बजे दिन से रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ओबीसी यूनियन कार्यालय में होगी। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की यह बैठक ख़ास होगी। इस बैठक में पेंशनर्स की जिन समस्याओं का हल रेल प्रशासन द्वारा कराया गया है, उसकी अद्यतन जानकारी दी जायेगी। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बुलेटिन का वितरण किया जाएगा। जिन पेंशनर्स का उमीद कार्ड एसोसिएशन के प्रयास से रेल प्रशासन द्वारा बनवाया गया है, उसका वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सदस्यता अभियान, पेंशनर्स सदस्य की समस्याओं पर चर्चा एवं उनके समाधान का प्रयास आदि पर गहन विचार मंथन किया जाएगा। इस बैठक में नेचुरोपैथी डाॅ. शंकर देव जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और सेहतमंद रहने के टिप्स पेंशनर्स को देंगे। इस बैठक में शाखा के सभी पदाधिकारी तथा शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह , वरीय शाखा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पराशर, कोषाध्यक्ष पी के मांझी, संगठन मंत्री राजकुमार श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी