राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के शुरू होते ही सदस्यों और उनके समर्थकों में वाद विवाद शुरू हो गया जिससे बैठक हंगामेदार हो गई । हालांकि बाद में मुखिया संघ के अध्यक्ष परमात्मा राय बीडीओ सुधीर कुमार की पहल के बाद बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गी। बैठक में बीडीसी सदस्यों ने योजनाओं को प्रोसिडिंग रजिस्टर पर सदस्यों के सामने चढ़ाने की बात कही । सदस्यों ने कहा कि बैठक में योजनाएं ले ली जाती है प्रोसीडिंग रजिस्टर पर योजना गायब हो जाती है ऐसा नहीं होना चाहिए। शिल्हौड़ी बीडीसी सदस्य ने प्रखंड प्रमुख से पूछा कि उनके क्षेत्र में दूसरा लोग क्यों काम करेंगा । जवाब में प्रमुख ने कहा कि बीडीसी सदस्य अगर सक्षम नहीं होंगे तो दूसरे लोग से काम कराया जाएगा । योजनाओं के चयन में अनियमितता को लेकर सदस्यों में नाराजगी रही । हालांकि बाद में इसको लेकर सहमति बन गई । सत्र 2021-22 और सत्र 2022 – 23 की योजना को लेकर भी सदस्यों ने अपने अपने सवाल उठाएं। कहा की योजनाओं का बंटवारा ठीक ढंग से होना चाहिए ताकि सभी क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा किया जा सके। प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने सदस्यों को संतुष्ट करते हुए कहा कि योजना राशि के अनुसार योजनाओं को लिया जाएगा । अगर कोई योजना छूट जाती है तो उसे अगली बार की योजना में शामिल कर लिया जाएगा । बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्राजक्ता साइमन, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ रविशंकर पाण्डेय, उपप्रमुख कांति देवी, सीडीपीओ पिंकी कुमारी, एलईओ राधा कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष सभी पंचायतों के बीडीसी सदस्य उपस्थित थे ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी