राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर- कोपा रोड पर स्थित खोरोडीह के समीप स्थित सत्यकला आईटीआई जलालपुर में सुजुकी कंपनी गुजरात प्लांट के लिए बेरोजगार युवाओं का सोमवार को रोजगार के लिए कैम्पस सलेक्शन आयोजित किया गया। कैम्पस सलेक्शन में 165 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से 85 छात्रों का चयन दक्षता परीक्षा के आधार पर किया गया। चयनित छात्रों का केडी आईटीआई सिवान में डाक्यूमेंट वेरीफिकेश किया जाएगा।कंपनी के कर्मियों ने बताया कि चयनित छात्रों को घर से प्लांट जाने तक का खर्च कम्पनी ही वहन करेगी।जिन छात्रों का चयन किया गया है।उन छात्रों को एक माह तक प्रशिक्षु के तौर पर रखा जाएगा। चयनित छात्रों में खुशी देखी गई। मौके पर डायरेक्टर अनुपम रंजन,सचिव प्रभात रजनं,ई. सुरेश सिंह, प्लेसमेंट ऑफिसर रंजीत कुमार साह मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी