राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पूर्व राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर के भवन निर्माण के बारे में जानकारी ली। पूर्व तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने पूछा कि प्रखंड परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए जमीन क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। जिसका जवाब सीओ रणधीर प्रसाद ने दिया कि अस्पताल के मानक के अनुसार प्रखंड परिसर में जमीन खाली नहीं है। इसलिए तुर्की पैक्स गोदाम के नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि पानापुर पीएचसी अपग्रेड हो गया है। पहले मात्र 6 बेड का अस्पताल था। अब भवन निर्माण हो जाने के बाद पानापुर अस्पताल 30 बेड का हो जायेगा। अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या, विभिन्न प्रकार के जांचों की सुविधाएं भी बढ़ जायेगी। साथ ही मरीजों को अस्पताल की तरफ से भोजन भी मिलने लगेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी