राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्यामचक मोड़ पर ननिहाल आए एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृत बालक मुफस्सिल थाना अंतर्गत फकुली गांव निवासी राजू महतो का 5 वर्षीय पुत्र किशन कुमार बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन महतो अपने नौनिहाल उमेश महतो के यहां आया था। आज वह अपने घर के समीप श्यामचक मोहल्ले में खेल रहा था, तभी अनियंत्रित टेंपो ने उसे रौंद दिया। जिसके बाद चालक टेंपो लेकर भाग निकलने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा टेंपो का पीछा भी किया गया लेकिन तब तक वह भाग निकलने में सफल रहा। वहीं इस दुर्घटना के बाद बच्चे को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा