राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव स्थित स्टेशन के समीप उस समय अचानक एक हृदयविदारक घटना घटित हो गयी जब पति को खाना देकर बैठी महिला के ऊपर अचानक घर की एक दीवार गिर पड़ी जिससे नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवर की देर शाम करीब पवने नौ बजे बिना हवा पानी के दुमदुमा गांव निवासी रामअवतार राय के पत्नी व स्कूल में एमडीएम बनाने वाली पवित्रा देवी के ऊपर ईट का दीवार भड़भड़ाकर गिर पड़ा। इस घटना के बाद परिजनों में चिखपुकार मच गयी। जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग के बाद दीवार से दबी महिला को बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तथा इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुच मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वही चिकित्सक ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया। 50 बर्षीय पवित्रा देवी अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़कर चली गयी। मृतक के तीन पुत्र पप्पू कुमार, राजू, राजेश और तीन पुत्रियां है जो विवाहित है। पवित्रा गांव के एक मध्यविद्यालय दुमदुमा -एक मे रसोइया का काम करती थी। उसके मृत होने की सूचना पर विद्यालय में शोक सभा कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। लोगों ने कहा पवित्रा एक संघर्षशील और मृदुभाषी महिला के साथ- साथ अपने कर्तब्य का पालन करती थी। वह अपने कर्तब्य के प्रति हमेशा सजग रहती थी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम