राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के परमानंदपुर कल्लू घाट पर मंगलवार को बालू की छापेमारी करने गई पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक जहां कार्गो टर्मिनल बन रहा है वहां कुछ दिनों के लिए उक्त घाट पर बालू का धंधा बंद कर दिया गया था किंतु पुनः वह चालू हो गया। इसे लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि दिन रात उक्त स्थल पर हो हल्ला होते रहता है जिसे लेकर बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है।बालू माफियाओं को लेकर डर के मारे कोई कुछ भी करने को तैयार नहीं।वहां कार्गो टर्मिनल के समीप अधिग्रहित भूमि के समीप बालू का भंडारण कर दिया गया है।इस बात की शिकायत गांव के लोगों ने सोनपुर पुलिस को दी। मंगलवार को वहां पहुंची पुलिस को बैरग खाली हाथ लौटना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही वहां बालू के धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस के आने के सूचना के बाद मंगलवार की देर शाम तक बालू माफिया उक्त जगह को खाली करने में लगे हुए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम