संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। खुदाईबाग पटाखा हादसा के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बनियापुर व सहाजितपुर थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों पर पुलिस के द्वारा छापामारी कर पटाखा बेचने वालों के घर छापामारी की गई। जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में व सहाजितपुर के मुख्य बाजार व कोल्हुआ में पटाखा रखने, बनाने वालों के यहां छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सहाजितपुर पुलिस द्वारा कोल्हुआ एवम सहाजितपुर मुख्य बाजार पर की गई छापेमारी में कुछ नही मिला।वही बनियापुर थाना धेत्र के पैगम्बरपुर में स्थानीय निवासी गरीब के यहां खरीदी गई कुछ पटाखा पुलिस को मिली। लेकिन पटाखा बनाने जैसा कुछ नही पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा मुन्ना मियां तथा मंजर मियां के घर की तलाशी ली गई। लेकिन संभावित ठिकानों पर पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सकी। जिस टीम में बनियापुर में थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, राधामोहन पंडित, आरती कुमारी के अलावा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर शामिल थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम