संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। खुदाईबाग पटाखा हादसा के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बनियापुर व सहाजितपुर थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों पर पुलिस के द्वारा छापामारी कर पटाखा बेचने वालों के घर छापामारी की गई। जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में व सहाजितपुर के मुख्य बाजार व कोल्हुआ में पटाखा रखने, बनाने वालों के यहां छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सहाजितपुर पुलिस द्वारा कोल्हुआ एवम सहाजितपुर मुख्य बाजार पर की गई छापेमारी में कुछ नही मिला।वही बनियापुर थाना धेत्र के पैगम्बरपुर में स्थानीय निवासी गरीब के यहां खरीदी गई कुछ पटाखा पुलिस को मिली। लेकिन पटाखा बनाने जैसा कुछ नही पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा मुन्ना मियां तथा मंजर मियां के घर की तलाशी ली गई। लेकिन संभावित ठिकानों पर पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सकी। जिस टीम में बनियापुर में थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, राधामोहन पंडित, आरती कुमारी के अलावा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा