राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। नगर पंचायत क्षेत्र अनतर्गत नयका बड़का बैजू स्थित समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के आवासीय परिसर में मंगलवार को सोनी सिंह भावी मुख्य पार्षद प्रत्याशी द्वारा खिलाड़ियों को खेल जर्सी देकर उत्साह वर्दन किया गया। जिसमें वाॅलिबॉल के16 खिलाड़ियों एवं 25 धावकों को जर्सी प्रदान किया गया। इस अवसर पर भावी मुख्य पार्षद प्रत्याशी (नगर पंचायत रिविलगंज) सोनी सिंह ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश के भविष्य है। खिलाड़ियों का उत्साह वर्दन एवं हर स्तर पर सम्मान करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। वही समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं मदद करने की विशेष आवश्यकता है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को भी अपने सपने साकार करने में मदद मिल सके। मौके पर धर्मेन्द्र सिंह मुन्ना समाज सेवी, अशोक सिंह जोगिंद्र सिंह, भोला शर्मा, लठीधार सिंह, सोनू सिंह,पाण्डु कुमार,धीरज गुप्ता,पप्पू सिंह डीलर, चुन्ना सिंह, दीपक कुमार, छूनी ठाकुर, मुकेश गिरी, रोहित सिंह, इंद्रमोहन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा