दो सम्रप्रदायो में मारपीट में दूसरे की मौत, जायज लेने गांव पहुंचे सारण एसपी, कार्रवाई का दिया निर्देश
- एक सप्ताह में होगी गिरफ्तारी नही तो कुर्की का निकलेगा आदेश: एसपी
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में पिछ्ले दिनों दो सम्रप्रदायो में जमकर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें दो को गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जिसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। उसी में एक बाबुदीन मिया उर्फ बिगू मियां की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी थी। वही दूसरे घायल हबीब मिया के 45 वर्षीय पुत्र रोजा मिया की मौत गुरुवार की शाम हो गयी। जिससे गांव में परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मृतक के शव का शुक्रवार को पीएमसीएच पटना में पोस्टमार्टम कराकर दोपहर बाद गांव लाया गया जहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। वही शव के पहुंचते ही सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने दल बल के साथ गांव पहुंच मृतक के परिजनों से मिले और मामले की जांच पड़ताल के बारे में जानकारी ली। मृतक के परिजनों और गांव वालों ने पुलिस अधीक्षक से मारपीट करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कहां कि एक सप्ताह के अंदर सभी की गिरफ्तारी होंगी नही तो सभी अभियुक्तों की कुर्की वारंट जारी किया जाएगा। मौके पर ईस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी पूरे दल बल के साथ मौजूद रहें। वही दोपहर में परिजनों के दरवाजे पर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंच ढांढस बंधाया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन