बाढ़ के पानी मे नहाने के दौरान एक युवक की मौत, अब नहीं मिला शव, एनडीआएफ को दी गई है सूचना
अमनौर(सारण)। सारण तटबन्ध से सटे बसन्तपुर पंचायत के साहपुर गांव के निचले हिस्से में आई भीषण बाढ़ में नहा रहे एक युवक पानी में डूबने से मौत गया। घटना शुक्रवार के दोपहर की है। मृतक युवक दरियापुर थाना के लोहक्षा गांव के सूरज राम के पुत्र अभिषेक राम 18 वर्ष बताया जाता है। जो साहपुर गांव में अपने मौसा हरिंदर राम के घर 15 रोज पहले आया था। गांव के बच्चों के साथ बाढ़ के पानी में नहा रहा था। अचानक नहाने के दौरान बीच मजधार में पड़ गया और डूबने लगा, इसके साथ बचाव की पूरी कोशिश किये पर पानी इतना गहरा था कि कोई बचा नही सका। युवक की डूबने की खबर सुनते ही तटबन्ध पर सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग बीच बचाव के लिए पानी मे कूदे, पर पानी की धारा तेज होने से युवक पलभर में नजरो से बिछोह हो गया। इसके बाद ग्रामीण जाल लगाकर कई घण्टो से चारो तरफ युवक के शव का खोज बिन करते रहे। घटना की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी सुशील कुमार व थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने दल बल के साथ पहुँचे और एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। ततपश्चात स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलासी कराई जा रही थी।घटना के पांच हालांकि सामाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ की टीम नही पहुँच पाई थी। अधिकारी जमे हुए थे।युवक की मौत से मृतक के मौसी चांदमुनी देवी तरप-तरप के बिलख रही थी। बस इतना ही कह रही थी हम अपनी बहन को क्या संदेश देंगे। किस मुंह से कहे कि तुम्हरा बेटा मर गया। कह कह के बिलख रही थी। इनके तरप को देख आस पास के लोग भी रो पड़े। मृतक दो भाई एक बहन था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन