अमनौर पीएचसी में तीन चिकित्सक, एक उनकी पुत्री व एक दवा दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य कर्मियों में भय
अमनौर(सारण)। स्थानीय पीएचसी के एक स्वास्थ्य प्रभारी व दो अन्य चिकित्सक उनकी एक पुत्री तथा एक दवा दुकानदार की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कही जा रही है। आयी जांच रिपोर्ट में पांचों को कोरोना जांच पॉजिटिव बताया गया है। इनके संक्रमित होने से अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में भय व्याप्त है। गुरुवार को अमनौर पीएचसी में कोरोना जांच टीम पहुँच लगभग 27 लोगो का कोरोना संक्रमण का जांच किया। जिसमें तीन स्वस्थ्य कर्मी उनकी एक बेटी व एक दवा दुकानदार कोरोना संक्रमित पाया गया। ।स्वास्थ्य प्रवंधक शिवकुमार पासवान की माने तो तीन चिकित्सक एक उनकी बेटी पांचवा पीएचसी के सामने वाला दवा दुकानदार कोरोना संक्रमित निकले। पहले से चिकित्सक प्रभारी व एक दन्त चिकित्सक कोरोना संक्रमित होने से 14 दिनों के लिये होम क्वारंटीन किये गये है। इनके बाद तीन अन्य भी संक्रमित निकले। इधर स्वास्थ्यकर्मी से लेकर सम्पर्क में आये लोग खुद की भी जांच कराने के लिए परेशान है। बता दे कि बीते शनिवार को सिविल सर्जन मधेश्वर झा पीएचसी का निरीक्षण किये थे। जो खुद के कोरोना पोजीटिव निकले है। जिसने अस्पताल का गहन निरीक्षण करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रवंधक, चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकरामियों के साथ बैठक भी थी । आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया था । इसलिये अस्पताल के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की आशंका जाहिर की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा