राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार बुधवार को मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किए । निरीक्षण के दौरान एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न महत्वपुर्ण केस की जानकारी ली और उससे जुड़ी आधतन रिपोर्ट के बारे में पूछा । दोपहर बाद करीब तीन बजे मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचें सारण एसपी संध्या पांच बजे के बाद भी कार्यालय में बने हुए थे। इस दौरान कार्यालय से जुड़ी प्रत्येक कार्यों के निरिक्षण में जुटे हुए थे। निरिक्षण के दौरान मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा सहित अन्य अनुमंडल पुलिस कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान सारण एसपी संतोष कुमार दैनिक भास्कर प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया है । निरीक्षण के दौरान केस की आधतन जानकारी और उसकी प्रगति से सम्बंधित जानकारी ली गई है। लंबित केस को लेकर त्वरित निपटारे का निर्देश दिया गया है। वहीं जिस केस में गिरफ्तारी का निर्देश दिया जा चूका है। उसमें आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के लिए कहा गया है । सारण एसपी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अभिलेख को किस हद तक अपडेट रखा जा रहा है उसे देखा गया है। अपराध नियंत्रण और अनुसंधान कार्य में आवश्यक कदम उठाने के लिए और बेहतर पुलिसिंग को लेकर भी निर्देशित किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी