राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। डीएम राजेश कुमार मीणा ने इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत छपिया पंचायत में भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनरेगा योजना, नल जल योजना, नली-गली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सरकार भवन आदि की जांच की। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचे। इसमें जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी अगर कार्य में लापरवाही बरत रहे है तो तत्काल जांच कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा में अगर कहीं भी गड़बड़ी हो रही है तो शिकायत मिलने के साथ जांच की जायेगी। नल-जल योजना एक-एक वार्ड में पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लोग किश्त का पैसा लेकर मकान नहीं बनवा रहे है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। सभी लोग समय पर मकान बनवाना सुनिश्चित करें। कानूनन कार्रवाई तय है। नोटिस भेजा जा रहा है। सरकार की योजना में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं इस निरीक्षण के दौरान मौके पर कई अधिकारी व लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण