रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अरे रामा कृष्ण बने मनिहारी, पहन लिये साड़ी हो रामा..। समवेत स्वर में स्कूली छात्राओं की यह कजरी सुन न केवल उपस्थित श्रोता दर्शक ही नहीं झूमे। बल्कि इंद्र भगवान भी खुश हुए और उमड़ घुमड़ कर पानी बरसने लगा। मौका था एकमा प्रखंड के रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी पंचायत स्थित योगियां हाईस्कूल में चहार दिवारी उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का। विद्यालय प्रधान लालबाबू यादव के नेतृत्व में संगीत शिक्षिका अर्चना मैम ने अपनी छात्राएं शिल्पी, निक्की, पलक, रेशमा आदि के संग स्वागत गान से लेकर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति की जिसकी सराहना की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कजरी गायन आकर्षण का केन्द्र रहा।गायन के बाद झमाझम हुई। बारिश देख सभी ने कहा कि कजरी एक बरसाती गीत है। जिसे सुन प्रकृति भी खुश हो जाती है। समारोह में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, राजद विधायक श्रीकांत यादव, मुखिया अखिलेश यादव आदि ने कहा कि बच्चों में असीमित प्रतिभाएं होती हैं। इन्हें मौका उपलब्ध करना हम सब का कर्तव्य है। हारमोनियम पर विद्यालय के शिक्षक व लोकगायक रामेश्वर गोप, रिदम पर शशि भारती व मंटू पांडेय ने संगत किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी