राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 27 जुलाई, 2022 को गाड़ी संख्या 12553 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को 15 वर्षीय एक लड़की संदिग्ध हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन छपरा को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, लालकुआँ के बल सदस्यों को गाड़ी संख्या 12092 से 18 वर्षीय एक लड़की संदिग्ध हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। 27 जुलाई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कप्तानगंज के बल सदस्यों ने 12557 से 56 गत्ता अमानक पानी बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान पर जमा कराया गया। 26 जुलाई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस, बलिया ने मुखबीर की सूचना पर गाड़ी सं. 15050 से तीन लावारिस बैग से तस्करी की जा रही 71 अदद दुर्लभ प्रजाति के कछुआ बरामद कर वन विभाग, बलिया को सुपुर्द किय।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम