राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रामदेउरा मेला एवं पुजा के भीड़ को देखते हुए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 15013/15014 जैसलमेर- काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस का ठहराव ओसियाँ रेलवे स्टेशन पर 01 अगस्त से 30 अक्टूबर, 2022 तक 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।
- 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ओसियाँ स्टेशन पर 06.26 बजे पहुँचकर 06.28 बजे छूटेगी।
- 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस ओसियाँ स्टेशन पर 18.00 बजे पहुँचकर 18.02 बजे छूटेगी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम