पंचमहला गांव में सड़क पर बने ब्रेकर के कारण आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं, प्रशासन बेखबर
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। पंचमहला गांव में सड़क पर बने ब्रेकर के कारण आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं से तंग ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीओ और स्थानीय थानाध्यक्ष सहित जिले के बड़े अधिकारियों से की है। ग्रामीणों ने ब्रेकर नही हटाये जाने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सौ से अधिक ग्रामीणों की हस्ताक्षरित शिकायत पत्र वरीय अधिकारियों को प्रेषित की गई है। ग्रामीणों ने बताया है कि एनएच 331 से जोड़ने वाले ग्रामीण सड़क के किनारे गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चापाकल लगाया गया है तथा सड़क पर ही नाला बनाया गया है वहीं, नाले के निकट बेतरतीब ढंग से एक ब्रेकर भी बना दिया गया है। यह ब्रेकर आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है। ब्रेकर पार करने के दौरान बूढ़े, बच्चे और महिलाएं कई बार गिर कर चोटिल हो गए हैं। बार बार कहने के बाद भी ब्रेकर को नही हटाया जा रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रसाशन को आवेदन देकर इस दिशा में पहल की मांग की है। शिकायतकर्ता वृज किशोर ओझा विकल, गुड्डू ओझा, ईश्वर राय, रामेश्वर राय, समीर ओझा, अमन सिंह, प्रभुनाथ सिंह सहित दर्जनों ने बताया है कि यदि तीन दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही किया गया तब ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन