राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटी घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल मां एवं पुत्री चैनपुर चमरिया गांव निवासी बलिराम महतो की पत्नी मीरा देवी एवं पुत्री आरती कुमारी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि वह अपने घर में सोयी थी। इस दौरान मकान का दीवार तोड़ने़ की आवाज सुनाई दी। जब हम अपने पड़ोसियों को दीवार तोड़ने से मना किया तो मुझे बाल पकड़कर पटक दिया। पुत्री आरती झगड़ा छुड़ने आयी तो उसे संजय महतो ने गलत नियत से पकड़ लिया और अश्लील हड़कत करने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से बच घर का दरवाजा बंद कर ली। उसी समय लाठी-डंडे से लैस होकर संजय महतो समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम