राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और सुविधाओं के अभाव की मिली एक शिकायत को लेकर एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने उपस्थित रोगियों के साथ बातचीत की और अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने रोगियों से पूर्जा कटाने में ली जाने वाली राशि के बारे में भी पूछा । हालांकि रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में अधिक राशि लिए जाने की बात से रोगियों ने इनकार किया। अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने चिकित्सकों की अटेंडेंस रजिस्टर की भी पड़ताल की। अटेंडेंस रजिस्टर में तीन चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उनकी उपस्थिति को काटते हुए उनसे शो कॉज पूछा है। ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर गंभीर योगेंद्र कुमार ने चिकित्सा पदाधिकारी को ओपीडी में अधिक से अधिक चिकित्सक की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि सरकारी अस्पताल से लोगों को सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ को अस्पताल में पदस्थापित डेंटिस्ट डॉक्टर नीतू शर्मा के बारे में प्राय अस्पताल नहीं आने की जानकारी मिली।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम