राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के सीनेट हॉल में शुक्रवार को आर्मी के जोनल रिक्रुमेंट ऑफिसर दानापुर कैंट पटना के कर्नल तेजेन्द्र सिंह युवा छात्रों से रूबरू होंगे। इस संबंध में जेपीविवि के रजिस्ट्रॉर प्रो.आरपी बबलू ने विवि अंर्तगत सभी पीजी विभाध्यक्ष, सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य, प्राभारी प्राचर्य , एनसीसी व एनएसएस के पदाधिकारी को पत्र लिखकर अपने यहां के 17 से 21 वर्ष तक के युवा छात्रों को विवि में आयोजित व्याख्यान में शामिल होने के लिए प्रेरित करने को कहा है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जेपीविवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद्र ने बताया कि 29 जुलाई को 11 बजे से विवि के सीनेट हॉल में सैनिक भर्तियो ंसे संबंधित सीनेट हॉल में ऑफलाईन तथा ऑनलाईन व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम