राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। शादी के 12 साल बाद पति पर दहेज के लिए दूसरी शादी कर लेने का आरोप लगाते हुए पत्नी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी 2010 में राजू सिंह के साथ हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने दहेज में दो लाख रुपया नगद, 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी दिया था। शादी के कुछ वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद उसके पति राजू सिंह, सास राजकुमारी कुंवर, भैसूर सच्चिदानंद सिंह, देवर पंकज सिंह और सोनी सिंह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। सभी दहेज में मोटरसाइकिल और व्यवसाय करने के लिए रुपया की मांग करने लगे । दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच उससे दो पुत्र और एक पुत्री का जन्म हुई। जिसका पालन पोषण वह किसी तरह से करती रही। इधर 7 जुलाई 2022 को उसके पति राजू सिंह ने डीह पिरारी निवासी चंद्रिका सिंह की बेटी से दहेज के लिए दूसरी शादी कर ली है। उसके पति के साथ अन्य आरोपियों ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। उसके जेवर और कपड़े भी उससे छीन लिए है। पीड़ित महिला ने मामले में आरोपितों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम