राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। थाना अंतर्गत दिलियारहीमपुर स्थित सरयू नदी में स्नान करने गए एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया। जिसके बाद मृत वृद्ध की पहचान जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राय के 60 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय के रूप में की गई। वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। कृष्णा राय नदी में स्नान कर रहे थे। तभी गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कृष्णा राय के शव को नदी से बाहर निकाला। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि