राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। थाना अंतर्गत दिलियारहीमपुर स्थित सरयू नदी में स्नान करने गए एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया। जिसके बाद मृत वृद्ध की पहचान जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राय के 60 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय के रूप में की गई। वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। कृष्णा राय नदी में स्नान कर रहे थे। तभी गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कृष्णा राय के शव को नदी से बाहर निकाला। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम