राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। एडीजी सुनील कुमार अचानक परसा थाना पहुंचने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर सारण के डीआईजी पी कन्नन, एसपी संतोष कुमार और सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह आनन- फानन में मौके पर पहुंचे। एडीजी सुनील कुमार ने परसा थाने में रखे तमाम फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही एसपी संतोष कुमार से लेकर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार तक बातचीत की। बेहतर पुलिसिंग के लिये कई दिशा निर्देश दिये। काफी देर तक परसा थाना के औचक निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिसिंग को लेकर कई निर्देश भी दिए। इस विषय पर बात करते हुए एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि पटना मुख्यालय से फील्ड में आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरुवार में से एक दिन एक थाने के कार्यकलाप का निरीक्षण करना है। उन्होंने बताया कि 10 प्रकार के मामलों के निरीक्षण के अलावा पुलिसिंग और पुलिस गश्ती पर भी काम करना है।उन्होंने आगे बताया निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट डीजीपी को सुपुर्द करनी है। एडीजी सुनील कुमार ने 112 न. डायल सुविधाओं से आम लोगो को विशेष कैसे लाभ हो इस पर भी पुलिस को कई दिशा निर्देश दिये। मौके पर ट्रेनी डीएसपी सुशील कुमार,ज्योति कश्यप सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम