राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मियां पट्टी निवासी भुअर मिस्त्री को बुधवार की रात मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर गढ़ बाजार में फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह गढ़ बाजार के समीप जख्मी हालत में बेसुध पड़े भुअर मिस्त्री के बारे में जानकारियां मिली तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उसके बाद स्थानीय लोगों व मांझी पुलिस के सहयोग से जख्मी मिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख कर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में भुअर मिस्त्री के परिजन के द्वारा मांझी थाना में एक लिखित आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपित किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि भुअर मिस्त्री की दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं है। जिस कारण वह घर से भटक कर गढ़ बाजार चला गया था। वह नंद जी के ओटे पर बैठा हुआ था। उसे पहले हटाने का प्रयास किया गया। नही हटने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई । जिसमें उसका एक हाथ टूट गया और सर फट गया। हालत बिगड़ते देख उसे गढ़ बाजार में फेंक दिया गया। जहां पूरी रात पड़ा रहा। आवेदन में नंद जी, चंपा देवी एवं मोनू कुमार को आरोपित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा