मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सरण)। गंगा नदी पर पटना के शेरपुर से सारण के द्वारा तक नए पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण (NHAI) ने बुधवार को देर शाम इस प्रोजेक्ट की निविदा की, अगले 60 से 3 वर्षों के भीतर इस पुल के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस सिक्स लेन पुल के निर्माण पर खर्च होंगे 4994.79 करोड़, पटना में दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच बनने वाले छह लेन पुल के निर्माण पर 4994 पॉइंट 79 करो रुपए खर्च होंगे। यह पटना रिंग रोड का हिस्सा है तथा इसे एनएच 131 जी के रूप में अधिसूचित किया गया है। एप्रोच रोड सहित 15 किमी तक होगा निर्माण: शेरपुर दिघवारा पुल एप्रोच रोड सहित 15 किमी का होगा। यह शेरपुर में आठवें किमी पर शुरू होगा अधिक वारा में 23 किमी पर खत्म होगा। 10 वर्षों तक निर्माण एजेंसी इसका रखरखाव करेगी जिस एजेंसी के द्वारा इस एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा, वह अगले 10 वर्षों तक स्कूल का रखरखाव भी करेगी यह निविदा की शर्तों में शामिल है। इस संबंध में यह बताया गया कि निविदा 13 सितंबर को खुलेगी।इस पुल के बनने से उत्तर बिहार जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा, इससे उन रास्तों पर यातायात का दबाव कम होगा।
यह होगा फायदा:
इस पुल के निर्माण से सारण, सिवान, गोपालगंज ,पश्चिमी चंपारण के साथ पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर की भी दूरी पटना से काफी कम हो जाएगी और एक नया वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो जाएगा। छपरा से बीटा बिहटा एयरपोर्ट की दूरी 40 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। बीहटा सरमेरा मार्ग के मध्य से दक्षिण और पूरब से आने वाली ट्रैफिक को उत्तर की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग भी उपलब्ध हो जाएगा। साढ़े तीन वर्ष में बनकर तैयार होने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट की एन एच ए आई ने की निविदा
पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है शेरपुर दिघवारा पुल, फूल बनाने से दोनों तरफ के इलाके होंगे विकसित:
बिहार को छह लेन पुल का एक नया तोहफा मिला पटना से छपरा की दूरी 1 घंटे में तय हो सकेगी बिहार के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा यह पटना रिंग रोड का हिस्सा है इसलिए अब रिंग रोड निर्माण की गति भी तेज होगी नितिन नवीन
पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार
एलाइनमेंट पटना रिंग रोड से नौबतपुर–कन्हौली– शेरपुर –दिघवारा, पटना से दानापुर– शेरपुर– दिघवारा गंगापर पुल
- मुंगेर रेल सह सड़क पुल
- विक्रमशिला सेतु भागलपुर
- राजेंद्र सेतु मोकामा
- महात्मा गांधी सेतु पटना हाजीपुर
- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल
- आरा छपरा पुल
गंगापुर इन जगहों पर जल्द बन जाएंगे पुल
- बख्तियारपुर – ताजपुर
- राजेंद्र सेतु के समानांतर औटा– सिमरिया
- मनिहारी – साहिबगंज
- गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन
- कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल
- जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल
- सुल्तानगंज अगवानी घाट पुल
- विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल
- बेगूसराय के मटिहानी से समहो दियारा
- शेरपुर दिघवारा सिक्स लेन पुल


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी