मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सरण)। शेरपुर- दिघवारा सिक्सलेन पुल के निर्माण को लेकर टेंडर प्रकिया शुरू होने की खबर से स्थानीय लोगो मे खुशी का माहौल है।पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के अथक प्रयास के बदौलत बहुत जल्द उक्त पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।पुल के निविदा प्रक्रिया आरम्भ होने की सूचना मिलने के बाद छपरा जाने के क्रम में पहली बार दिघवारा पहुँचने पर सांसद प्रतिनिधि व बीजेपी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन शर्मा का स्थानीय लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता युगल किशोर,तनुज सौरभ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावें स्थानीय लोगो ने गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनाकर कर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह तथा निरंजन शर्मा का स्वागत करते हुए सांसद रूढ़ी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर श्री रूढ़ी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मोबाईल पर बात भी किया,जिसमे श्री रूढ़ी ने पिछले पांच वर्षों से लगातार इस पुल के निर्माण को लेकर अपने संघर्षों और प्रयासों से आम लोगो को अवगत कराया। वहीं स्थानीय लोगो ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए सांसद रूढ़ी को साधुवाद प्रेषित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि श्री रूढ़ी निरंतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने वाले सांसद हैं और इस पुल के निर्माण को स्वीकृति दिलवाकर उन्होंने सारण जिले को सूबे के राजधानी के करीब लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।बता दे कि कुछ वर्ष पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद रूडी से दिघवारा पटना के बीच सड़क पुल बनवाने हेतु अनुरोध किया था जिसके बाद सांसद रूडी ने भी इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया था जो आज धरातल पर उतरता हुआ नजर आ रहा है। पुल निर्माण को लेकर स्थानीय व्यवसाई खासे उत्साहित हैं उनलोगों ने भी सांसद रूडी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया है। इस पुल के बन जाने से सारण के चार प्रखण्ड दिघवारा, दरियापुर, परसा तथा गरखा सीधे तौर पर राजधानी पटना से जुड़ जाएंगे। वही दिघवारा तथा उसके आसपास के क्षेत्रों को ग्रेटर पटना के रूप में विकसित होने का सपना साकार हो जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया हरि सहनी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अजित पासवान,पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा नेत्री रुपाली सिंह, बीजेपी महामंत्री दीपक गुप्ता, सरपंच मंटू बाबा, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मंटू शर्मा, पंकज बिहारी, उपेन्द्र राय, बलराम प्रसाद, मोनू कुमार, सुमन्त बाबा, लोमर खलीफा, रत्नेश सिन्हा, अमरेन्द्र चौरसिया आदि उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन