मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सरण)। दिघवारा स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में अवस्थित जिला परिषद के डकबंग्ला परिसर के पश्चिम दक्षिण एवं उतर दीवाल से स्टे दर्जनों निवासियों ने ज़िला परिषद परिसर से अपने आवागमन हेतु एक रास्ता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त सभी लोग अपने आवागमन हेतु जिला परिषद डाक बंगला के जमीन का ही उपयोग वर्षो से करते आ रहे है। वही सभी का सारे कार्य डकबंगला से होकर गुजरने वाले रास्तों से ही सम्पन्न होता है।अगर जिला प्रशासन उक्त जगह बिना रास्ता दिए बाउंड्री का निर्माण करा देती है तब उन परिवारों के आवागमन ही बंद हो जायेगा। डकबंगला भवन के पास में ही अवस्थित निजी जमीन में नल जल योजना के तहत सरकारी बोरिंग भी अवस्थित है।रास्ता के बंद होने से बोरिंग संचालन पर भी असर पड़ने की संभावना हैं। डाकबंगला के उतर पश्चिम एवं दक्षिण के दीवाल से स्टे आवासीय परिसर वाले इस बिना रास्ता के मिले बाउंड्री हो जाने से काफी कठिनाई में पर सकते हैं। डाकबंगला भवन का होना है नई बाउंड्री का निर्माण जिला परिषद अधीन इस डकबंगला में मिट्टी भराई के साथ ही नए बाउंड्री एवं भवन का निर्माण होना हैं।
आज है जिला परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक:
रास्ता के मांग को लेकर मांग पत्र देने वालो की निगाह जिला परिषद के बोर्ड पर है। उनका मानना है की सारण जिला परिषद की बोर्ड इस समस्या पर स्क्रात्मक पहल करते हुए उन्हें जरूर रास्ता उपलब्ध करवाएगी। आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार हरिशंकर प्रसाद कृपा शंकर महतो जनक सिंह सुरेंद्र राय सतीस कुमार आदि शामिल हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन