राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने बनारस स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण विनीत श्रीवास्तव, मंडल इंजीनियर सामान्य सी.पी.कुजूर समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने बनारस स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं, प्रतीक्षालयों, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया,वाटर बूथ, सामान्य यात्री लाउन्ज एवं उसमें बने एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत स्टेशन पर लगाए गये आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी के स्टाल पर उत्पादों का संज्ञान लिया। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बनारस स्टेशन पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद द्वारा प्रदत्त डिजाइन के अनुरूप नवनिर्मित वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि वाराणसी मंडल द्वारा अतिशीघ्र इसकी संस्थापना की गई हैं। उन्होंने स्टेशन के वी आई पी लाउन्ज में कर्मचारियों के यूनियन के प्रतिनिधियों से संछिप्त बैठक कर उनकी माँगो को समझा।
तदुपरान्त महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर वाराणसी– शाहगंज-मऊ- औड़िहार- गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग एवं गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड का पुश ट्रॉली निरीक्षण करने हेतु निकले। उन्होंने अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया। उन्होंने उक्त रेल खण्ड के सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग यात्रियों हेतु रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं पूर्णता की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिया।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी