राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में दिल्ली के रामलीला मैदान में 2अगस्त को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आहूत किया है। इसकी जानकारी ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु व बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की महामंत्री वरुण कुमार सिंह के हवाले से फेडरेशन के सारण जिलाध्यक्ष बच्चा कुमार सिंह ने मीडिया को दी है। इसमें कहा गया कि सारण जिले समेत बिहार प्रदेश इकाई के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओं के नौ सूत्री मांगों के समर्थन में 2 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में डीलर शामिल होंगे। धरना के उपरांत संसद भवन तक पैदल मार्च कर प्रधानमंत्री को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपे जाने की बात बताई गई है। बता दें कि फेडरेशन के नौ सूत्री मांगों में देश के सभी पीडीएस दुकानदारों को एक निश्चित मानदेय, खाद्य पदार्थों पर प्रति क्विंटल 1 किलोग्राम हैंडलिंग लॉस, खाद्य पदार्थों के साथ-साथ खाद्य तेल व दाल, कोरोना काल मे मृत डीलरों को मुआवजा सहित अन्य मांगे शामिल हैं। डीलरों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना जनसेवा का भी हवाला देते हुए कहा कि इस दौर में डीलरों के जीवन यापन के लिए निश्चित मानदेय एवं कमीशन की बढ़ोतरी की मांग को प्रधानमंत्री को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम