राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर सारण जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की है। जिला परिषद द्वारा भेजे गए पत्र में कृषि फीडर की चोरी हुई तारों को बिजली विभाग द्वारा जल्द दुरुस्त कराने, पचरौड़ बाजार पर बन रहे पुल के स्थान पर बड़े पुल के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने, तरैया खदरा नदी पर बने एप्रोच सड़क में काफी अनियमितता, रेफरल अस्पताल में तीन वर्षो से बंद अल्ट्रासाउंड को चालू करने, तरैया में पांच पशु उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, भलुआ गांव स्थित अंग्रेजों द्वारा बनाए गए पुल टूटने से उसके जगह पर नए पुल निर्माण, तरैया में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने, रेफरल अस्पताल द्वारा रोगी कल्याण समिति में भारी मात्रा में लूट खटोस, सभी बैंकों के सीएसपी केंद्रों को उनके निर्धारित स्थलों पर संचालित करने, समेत अन्य मुद्दों शामिल हैं। जिससे कार्यपालक पदाधिकारी को सभी समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण की मांग की गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम