राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कलेक्ट्रेट कैंपस में फर्जी ई-कोर्ट फीस स्टांप बेच रहे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर गठित तीन सदस्यों की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की और चार लोगों को हिरासत में लिया गया। सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम में सदस्य के तौर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय प्रताप व अवर निबंधक मनीष कुमार छापेमारी में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 200 से अधिक फर्जी स्टांप फीस पकड़ा गया। बरामद स्टाम्प की तहकीकात की जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है। पूछताछ के बाद समुचित साक्ष्य मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की भी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि फर्जी ई-स्टांप की बिक्री से सरकारी राजस्व को की भी क्षति हो रही थी। इसमें शामिल माफिया एक सही ई कोर्ट फीस स्टाम्प की खरीदारी करते थे और उसको स्कैन कर बिक्री करते है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी