राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कलेक्ट्रेट कैंपस में फर्जी ई-कोर्ट फीस स्टांप बेच रहे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर गठित तीन सदस्यों की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की और चार लोगों को हिरासत में लिया गया। सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम में सदस्य के तौर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय प्रताप व अवर निबंधक मनीष कुमार छापेमारी में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 200 से अधिक फर्जी स्टांप फीस पकड़ा गया। बरामद स्टाम्प की तहकीकात की जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है। पूछताछ के बाद समुचित साक्ष्य मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की भी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि फर्जी ई-स्टांप की बिक्री से सरकारी राजस्व को की भी क्षति हो रही थी। इसमें शामिल माफिया एक सही ई कोर्ट फीस स्टाम्प की खरीदारी करते थे और उसको स्कैन कर बिक्री करते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा