राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पुलिस पदाधिकारी व पर्यवेक्षक के विरुद्ध प्रखण्ड मुखिया संघ के बैनर तले मुखिया संघ के अध्यक्ष निर्मला सिंह शनिवार की संध्या से प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष अनशन पर बैठी। इनके साथ शेखपुरा पंचायत के मुखिया ई प्रतीक एक दो और मुखिया वार्ड बैठे हुए थे। इनका आरोप है कि शेखपुरा में जीरो टैग करने गए पर्यवेक्षक गलत व राजनीति से प्रेरित होकर मुखिया के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा आवेदन थाना में दिया गया। जिसपर थाना अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया। जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि जबतक नीरज कुमार का प्राथमिकी व थाना अध्यक्ष का स्थानन्तरन नहीं होता है हम आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर मुनचुन सिंह, राजू प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल थे। अंचलाधिकारी मृतुन्जय कुमार ने अनशनकारियों से मिलकर उनकी बातों को सुना व इनकी शिकायत को वरीय अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा