- थाना अध्यक्ष व बीडीओ के पक्ष में ग्रामीण मार्च निकाल धारणा पर बैठे:
- ग्रामीणों का आरोप: पुलिस अधिकारी व बीडीओ शराब माफिया व आवास योजना में बिजौलिये के विरुद्ध करवाई से आहत जनप्रतिनिधि, उनके संरक्षण में कर रहे है आंदोलन।
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पीएम आवास योजना का ओटीपी करने गए आवास सहायक व पर्यवेक्षक की पिटाई तथा इस मामले के चार आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद मामला अब राजनीति रूप लेने लगा है। हुए इस करवाई से आहत मुखिया संघ द्वारा थाना अध्यक्ष व पर्यवेक्षक के बिरुद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया।इनके आंदोलन के बिरुद्ध प्रखण्ड के सैकड़ों ग्रामीण बुद्धिजीवी लोगों ने अधिकारियों के पक्ष में शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय में आंदोलन खड़ा कर दिया, प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष धारणा पर बैठ गए, जिसका नेतृत्व पूर्व मुखिया लाल बाबू राय ने किया। धरनार्थियों ने बीडीओ थाना अध्यक्ष के समर्थन में प्रखण्ड मुख्यालय से थाना तक एक मार्च निकाला, बीडीओ साहब जिंदा बाद, थाना अद्घ्यक्ष जिंदा वाद, शराब माफिया व दलालों की दलाली नहीं चलेगी, अपराधी व धंधेवाजो के बिरुद्ध करवाई होनी चाहिए होनी चाहिए,जनता के कार्य जो करेगा जनता उनके संघ रहेगा का नारा लगा रहे थे। मार्च के बाद रैली सभा मे तब्दील हो गई। पूर्व मुखिया बिजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि अधिकारी शराब माफियाओं पीएम आवास योजना के बिचौलिये पर करवाई कर रहे है। मुखिया के बिचौलियों ने आवास योजना में विस हजार से तीस हजार रुपया की वसूली कर रहे है। मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है।अधिकारियों के करवाई से आहत होकर मुखिया संघ द्वारा गलत तरीके से अधिकारियों को आरोपित किया जा रहा है। मुखिया संघ के पुत्र खुद शराब धंधेबाज है, होटल में सेक्स रैकेट चलाता है, जिसको पुलिस ने करवाई किया है, करवाई के विरुद्ध गलत आरोप लगाकर थाना अध्यक्ष व पर्यवेक्षक के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है, जो जनता के अहित में है। जनता अब जाग चुकी है, पूर्व मुखिया संतोष यादव ने कहा कि शेखपुरा पंचायत में मुखिया के गुंडों ने आवास योजना का अबैध वसूली कर रहे है, अधिकारियों के करवाई करने से इनको पीटा गया, ग्रामीण उन अपराधियो को दबोच कर पुलिस के हवाले किया, अब अधिकारियों को रौब दिखाया जा रहा है। सरपंच भरत राय ने कहा कि कई मुखिया जन प्रतिनिधि शराब माफिया है, पुलिस इनके मन मुताबित कार्य नही करती है तो इन्हें ये लोग टारगेट कर रहे है, ये लो जन विरोधी कार्य कर रहे है। इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी, पूर्व मुखिया संतोष गुप्ता, लाल बाबू राय, सरपँच भरत राय, पूर्व बीडीसी संतोष गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश महतो, समाजसेवी मयंक कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख राधा राम, बीडीसी लाल मोहन राम, उप मुखिया उदय मांझी, लाल जी सिंह, वार्ड सदस्य शैलेश राम, वार्ड सदस्य रंजीत राय, भीम राय कृष्णा राय, बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी, बीडीसी मुन्ना चौहान, बीडीसी राम लाल मांझी, राकेश राम, दिनेश सिंह समेत सैकड़ो समाजसेवी प्रबुद्ध जन शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा