संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता हरेलाल यादव ने भाजपा के सात संयुक्त मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पटना पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा है की आखिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और बिहार के गौरवशाली व प्रतिष्ठित पटना यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता केंद्र की एनडीए सरकार क्यों नहीं दे रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि गत शनिवार को पटना कॉलेज के छात्रो एवं अध्यापकों से सीधे संवाद करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने छात्र जीवन के पुरानी यादों को साझा करते हुए पटना कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की खूब बखान किया। जबकि जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल एवं अनगिनत बिहार प्रदेश एनडीए के नेता जो प्रदेश व केंद्र सरकार में बड़े-बड़े पदों पर आज काबिज़ है। वो पटना यूनिवर्सिटी के ही उपज है। राजद प्रवक्ता ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता विगत लोकसभा चुनाव में कुल 40 सांसदों में 39 सांसद एनडीए के खाते में देकर अच्छी पढ़ाई,कमाई एवं बेहतर दवाई के लिए आज देश के दूसरे प्रदेशों पर निर्भर क्यों है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि विगत सत्रह वर्षो से बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के साथ गलबहियां डाल राजसत्ता की सुख भोग रही है और बिहार के लाखों गरीब, किसान, मजदूर छात्र एवं नौजवान अपनी बदहाली एवं बदकिस्मती पर खून के आंसू बहा रहे है। राजद प्रवक्ता ने जोर देकर कहा है कि भाजपा जो मंसूबा पाल रखी है विपक्ष विहीन भारत बनाने की उसके मनसूबे कभी पूरे नही होंगे। अब देश की जनता भाजपा के चाल- चरित्र झांसे व जुमले को अच्छी तरह से जान चूकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा