राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी सारण के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन शिशुपार्क में किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्धघाटन डॉक्टर मदन प्रसाद, डॉक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रोटरी सारण संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, अजय कुमार, राकेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डाॅ मदन प्रसाद तथा डाॅ ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वजन तथा लम्बाई की जाँच की गई। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के लिए सुबह की सैर काफी लाभदायक है। उच्च रक्तचाप के मरीज को चिन्ता से बचना अति आवश्यक है। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर रोटरी क्लब सारण का सिंग्नेचर प्रोजेक्ट है। अगला निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर शिविर 14 अगस्त रविवार को शिशुपार्क में हीं आयोजित किया जाएगा। रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने बताया रोटरी सारण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 105 लोगो की जाँच की गई। काफी मरीज मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप एवम वजन बढ़ने के मिले जिन्हें उचित सलाह भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉक्टर मदन प्रसाद, डॉक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, अजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, विजय रंजन, बाबु लाल बबली, शशिभूषण प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा