- सरकार के विरोध किसानों ने नारेबाजी कर एमएसपी लागू करने व बढ़ती मंगाई पर रोक लगाने की मांग की
विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से आयोजित देश मे चक्का जाम के आह्वान पर समर्थन करते हुए परसा में किसान काउंसिल के सदस्यों के द्वारा परसा के दारोगा राय चौक पर चक्का जाम किया गया व केंद्र सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी करते हुए एम एस पी लागू करने व बढ़ती मंगाई पर रोक लगाने इत्यादि मांग कर रहे थे। जाम के वजह से घंटों देर तक सीतलपुर परसा पथ पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। वहीं चौक जाम की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। आंदोलनकारी गिरफ्तारी कर थाने ले गए व यातायात बहाल कराया।यातायात बहाल होने पर लगभग दो घण्टे बाद बार्ड भरवा कर सभी आंदोलनकारी को छोड़ दिया। प्रदर्शनकारी में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद अमरेंद्र कुमार विनोद कुमार महेश्वर यादव राम प्रवेश यादव विषम यादव सुभाष माझी सुरेश कुमार शंभू चौहान नग नारायण राय हरिंदर मांझी राम जन्म राम राजेश्वर सिंह मलिक शर्मा,इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा