राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं व पंचायत अध्यक्षों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो.ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जदयू की तरफ से दो प्रभारी नियुक्त किये गये है। तरैया भाग एक के लिए सुनील सिंह कश्यप तथा भाग दो के लिए वीरेंद्र गिरि को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रखंड अध्यक्ष के साथ पंचायत अध्यक्षों के साथ कमिटि के भौतिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रखंड जदयू प्रभारी वीरेंद्र गिरि ने बैठक में प्रखंड कमिटी, पंचायत कमिटी, बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिवों के साथ वार्ता किये तथा कहा कि पार्टी में निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का काम करे। ताकि पार्टी निचले स्तर पर मजबूत हो। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत अध्यक्ष मजबूती के साथ जनता के बीच रखे। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश सचिव राखी कुशवाहा, पूर्व जल श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सहनी, संगठन प्रभारी राजकुमार सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह पटेल, प्रखंड सचिव आदित्य शर्मा, प्रिंस कुमार, अमित कुमार साह, डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह, चन्देश्वर राम, मुकेश मांझी समेत अन्य पंचायत अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा