बस पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से वृद्ध गिरकर घायल, पीएमसीएच रेफर
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक मलमलिया महावीर चौक बस स्टैंड में शनिवार की सुबह अपने सबंधी के यहां वापस बस पकड़ने के दौरान वृद्ध का पैर फिसलने से गंभीर रूप घायल हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां उनकी पहचान तरैया थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी स्व चिन्तामण ओझा के 60 वर्षीय पुत्र रामकेश्वर ओझा के रूप में हुई। मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही घायल के परिजन ने बताया कि वे कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी हरेंद्र उपाध्याय के यहां गये थे वही उनकी तबीयत खराब होने से वही पर रहकर इलाज चल रहा था कि शनिवार को दवा खत्म होने पर दवा लेने मशरक बस से आये थे और दवा लेकर वापस जाने के लिए बस स्टैंड में बस पकड़ने के दौरान फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी वहा मौजूद लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया और फोन करके परिजनों को बुलाया और बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा