बनियापुर के सिसई में धमई नदी का बांध क्षतिग्रस्त होने से आधा दर्जन गांवों का बड़ा भू-भाग प्रभावित
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सिसई में धमई नदी का बांध क्षतिग्रस्त होने से आधा दर्जन गांवों का बड़ा भूभाग प्रभावित हो गया है।जहाँ फसल प्रभावित होने के साथ-साथ पशु चारा की भी समस्या उतपन्न हो गई है। स्थानीय मनोज कुमार ठाकुर, अमरनाथ सिंह,शैलेश ठाकुर, सतेंद्र राय, रतनदेव ठाकुर,अजय शंकर प्रसाद,सतेंद्र राय,सहित पांच दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दे अबिलम्ब बांध की मरम्मत कराने की मांग की है एवं नष्ट हुई फसल के लिये क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि बांध क्षतिग्रस्त होने से सिसई,मेढुका,हाफिजपुर,ससना सहित कई अन्य गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है।जिससे मक्का, धान एवं सब्जी की खेती व्यापक स्तर पर प्रभावित हुई है।साथ ही चारो ओर जलपल्लवीत होने से पशु चारा की भी घोर किल्लत हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा