संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार से बनियापुर और मांझी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर- आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण शिविर में बनियापुर के 33 और मांझी के 32 सहित कुल 65 समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्धघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बीपीआरओ तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षक के रूप में जिला से आये त्रिपुरारी शरण और राजेश पासवान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिन बीडीसी सदस्यों को बिहार पंचायत अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।साथ ही पंचायती राज्य के उदगम और विकास के बारे में बताया गया। मौके पर उपप्रमुख दिवाकर तिवारी, बीडीसी सदस्य मणिभूषण दुबे, उषा देवी, नीतीश कुशवाहा आदि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा