संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार से बनियापुर और मांझी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर- आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण शिविर में बनियापुर के 33 और मांझी के 32 सहित कुल 65 समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्धघाटन बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बीपीआरओ तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षक के रूप में जिला से आये त्रिपुरारी शरण और राजेश पासवान के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिन बीडीसी सदस्यों को बिहार पंचायत अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।साथ ही पंचायती राज्य के उदगम और विकास के बारे में बताया गया। मौके पर उपप्रमुख दिवाकर तिवारी, बीडीसी सदस्य मणिभूषण दुबे, उषा देवी, नीतीश कुशवाहा आदि उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी