- सारण नहर के अंतिम छोर तक समुचित सिंचाई के लिए बढ़ा पानी
- नहर में कम पानी की समस्या से किसानों ने सांसद रुडी को कराया था अवगत
- रुडी ने जल संसाधन मंत्री संजय झा से चर्चा कर पानी बढ़ाने की बात कही
- सोमवार से 3100 क्यूसेक जल, अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगा नहर में पानी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गंडक नहर प्रणाली के अन्तर्गत सारण में नहर निकाली गई जो स्थानीय किसान के लिए वरदान है। सिंचाई का यह प्रमुख साधनों में से एक है। आमतौर बरसात के दिन में इसमें अधिक मात्रा जल की उपलब्धता होती थी जिससे किसान सुविधाजनक ढंग से सिंचाई कर पाते थे। इस वर्ष मॉनसून की बेरुखी के कारण बिहार में वर्षा काफी कम हुई है और नहर के जल ग्रहण क्षेत्र तथा गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र वाले जिलों में भी कम वर्षा होने के कारण सारण में भी औसत जलस्तर से भी कम जल की उपलब्धता थी। इसकी सूचना मिलने पर सारण से सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा से सम्पर्क किया और यह समस्या उनके सम्मुख रखी। त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने इसकी जांच कराई और सोमवार से 3100 क्यूसेक पानी की उपलब्धता इस नहर में सुनिश्चित कर दी गई है। रविवार को पटना सांसद रुडी के साथ मंत्री संजय झा की बैठक हुई थी जिसमें मंत्री ने सांसद को सूचित किया था।
इस संदर्भ में जल संसाधन मंत्री ने सांसद रुडी को सूचित किया है कि गंडक सिंचाई प्रणाली अंतर्गत पश्चिमी मुख्य नहर से निकलने वाली सारण मुख्य नहर में दिनांक 31.07.2022 को 2850 क्यूसेक जल प्रवाहित हो रहा था। विभाग ने अपने संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अधिकतम जलस्राव प्रवाहित कराने का कार्य किया जा रहा है और अब सोमवार से नहर में 3100 क्यूसेक जल प्रवाह सुनिश्चित हो गया है। सांसद रुडी ने इस संदर्भ में बताया कि नहर में अधिकतम जलस्राव प्रवाहित कराने का कार्य किया जा रहा है ताकि अंतिम छोर तक समुचित सिंचाई उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से सामान्य तौर पर वर्षा होने लगी है जिससे और भी जल भराव हो पायेगा और किसानों को सुविधा होगी।
विदित हो कि सारण में नहर उसकी क्षमतानुसार जल प्रवाहित हो, किसी भी नहर प्रणाली के माध्यम से अंतिम छोर तक नहर का पानी आवश्यकतानुसार पहुँचे जिससे अधिक से अधिक खेती योग्य भूमि सिंचित हो तथा बाढ़ अवधि में बाढ़ के पानी को तालाब/पोखर इत्यादि में संचयन कर आवश्यकतानुसार सिंचाई में उपयोग किया जाय इसके लिए सांसद रुडी के प्रयास से एक वृहद योजना प्रस्तावित है जिससे जिला के विकास को नया आयाम मिलेगा। फिलहाल किसानों को उनकी भूमि सिंचित करने में कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था रुडी ने कर दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा