अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। 7 अगस्त को पटना के बापू सभागार में तुलसी जयंती सप्ताह के अवसर पर आयोजित सनातन संस्कृति चेतना परिषद के सम्मेलन में सारण प्रमंडल से 4000 से अधिक विप्र प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक जलालपुर के दुबवलिया में आयोजित की गई। बैठक में बोलते हुए बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व सनातन संस्कृति चेतना परिषद के संरक्षक बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस सम्मेलन में सारण जिले से 1000, सिवान से 1000 तथा गोपालगंज से 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति के रक्षार्थ इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। वहीं सभी वक्ताओ ने एक स्वर से कहा कि पटना के कार्यक्रम मे संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करने, हज यात्रा भवन की तर्ज पर पटना तथा गया में तीर्थ भवन की मांग शामिल होगी। वहीं इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति को मजबूत करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ग से प्रतिनिधि सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पांडे ने किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष डा मनोज पांडेय, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वंशीधर तिवारी, मनोज मिश्र, राजेश मिश्र विवेकानंद तिवारी, बबलू मिश्र, राजेश ओझा, उमेश तिवारी, राजन तिवारी, रामकुमार मिश्र सहित कई अन्य भी अपने विचार रखे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी