मांझी (सारण)। सीमावर्ती यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना पुलिस ने चोरी गये ट्रैक्टर व ट्राली को घटना के 12 घण्टे की भीतर बिहार के मांझी व रिविलगंज क्षेत्र से बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो स्कार्पियो भी बरामद किया है तथा दो नामजद अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। मालूम हो कि बैरिया के लीला छपरा निवासी सुशील कुमार गुप्ता के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर शुक्रवार को चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर व ट्राली की खोजबीन शुरू कर दी। चोरी के 12 घण्टे के भीतर पुलिस ने बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया निवासी राजबीर उर्फ सम्भा के दरवाजे से ट्रैकर व ट्राली बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से ही राजबीर उर्फ सम्भा के साथ ही रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी पवन यादव तथा विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया। तथा इनके पास से ही चोरी में प्रयुक्त दो स्कार्पियो बरामद की गई हैं। पुलिस को तलासी के दौरान राजबीर उर्फ सम्भा के पास से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। एसएचओ बैरिया धर्मबीर सिंह ने बताया कि उक्त मुकदमे में वांछित दो अभियुक्त रिविलगंज थाना क्षेत्र गोरिया छपरा निवासी विकास यादव व सेमरिया निवासी बिहारी यादव बताये जाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा