छपरा (सारण)। जेपीविवि के सीनेट हॉल में सोमवार को दर्शन शास्त्र डिपार्टमेंट द्वारा पर्यावरण चेतना विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जबतक हम सचेत होंगे तब तक काफी देर हो जाएग। कुलपति ने कहा कि पर्यावरण के प्रति लगातार सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मगर यह जागरुकता लोगों में आना चाहिए। इसके लिए विशेष रूप से युवाओं को आगे आना होगा। वंही रिसोर्स पर्सन प्रो. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वृक्ष वर्षा से उत्पन्न 81 प्रतिशत जल को अपनी जड़ों में रोकते हैं। पहाड़ी क्षेत्र में वनों का संरक्षण करना जरूरी है। उन्होने महान दार्शनिक पीटर सिंगर का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को यदि प्राकृतिक परिवेश में रखा जाएग तो उनका विकास बहुत अच्ची तरह से होता है। प्रो. कुमार ने कहा कि हमें समझदारी से प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करना है। इससे सभी लोगों को विशेष फायदा पहुंचेगा। पेड़ों के लगाने से प्रकृति का संरक्षण होता है। मंच संचालन सीसीडीसी प्रो.हरिश्चंद तथा धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डाॅ.आरपी बबलू ने किया। इस अवसर पर स्पोर्टस डायरेक्टर डाॅ. विश्वामित्र पांडेय, फायनांस एडवाइजर डाॅ. एके पाठक, राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डा.सुशील कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. धन्नजय आजाद, डाॅ.नागेश्वर वत्स, डाॅ.सरफराज अहमद, डाॅ. मधुबाला समेत विवि के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा