राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में तीसरी सोमवारी पर कौरुधौरु पंचायत की मुखिया बीना देवी के नेतृत्व में गुर्दाहा खुर्द से रामघाट तक तथा कृष्णा सिंह के नेतृत्व में गढ़ बाजार से रामघाट तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वहीं दुर्गापुर गांव के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में 48 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सोमवार को प्रारम्भ हुआ। जिसमें भोला सिंह की मंडली शामिल है। इसके पहले सुबह स्थानीय शिव मंदिर से माँझी रामघाट तक बैंड बाजे व हाथी घोड़े से सुसज्जित विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने भाग लिया। अनुष्ठान के संयोजक कंचन सिंह ने बताया कि अष्टयाम में यूपी तथा बिहार की दर्जनों कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी तथा बुधवार को अष्टयाम के समापन के अवसर पर भजन कीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उधर मझनपुरा स्थित प्रसिद्ध गांगोपड़ायन मन्दिर में बुधवार को होने वाले 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम सह सती पूजनोत्सव की जोरदार तैयारी अंतिम चरण में है। अनुष्ठान के आयोजक व सिवान के पपौर गांव निवासी तथा सेना के पूर्व सूबेदार ललन तिवारी ने बताया कि अनुष्ठान में सारण तथा सिवान जिले से सती परिवार व रिश्तेदारों सहित स्थानीय लोगों का जमावड़ा होगा। अनुष्ठान के मद्देनजर विशाल पांडाल बनाया जा रहा है। कीर्तन के लिए मोतिहारी कोटवां की आकर्षक गायन मंडली को आमंत्रित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा