राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जिले के सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आम लोगों की भावना को प्रेरित किया जाएगा। साथ सरकारी कार्यालयों, भवनों एवं सरकारी योजनाओं से क्रियान्वित भवन, जलमीनार, पानी टंकी समेत अन्य उपकरणों पर तीन दिनों तक झंडोतोलन किया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिसमें कहा है कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के स्तरों पर राष्ट्रीय झंडे का झंडोतोलन हो। ताकि लोगों के बीच अपने से राष्ट्रीय झंडा खरीद कर अपने घरों पर फहराने की भावना को भी प्रेरित किया जा सके। कहा है कि आगामी दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त, 2022 को ध्वज संहिता, 2002 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन एवं सभी वार्डों में एक-एक सरकारी भवन यथा- सामुदायिक भवन, हर घर नल जल के अंतर्गत बने पानी टंकी, मनरेगा भवन इत्यादि पर राष्ट्रीय झंडा का झंडोतोलन किया जाये। ग्राम पंचायत भवन में झंडोतोलन स्थानीय पंचायत के मुखिया करेंगे जबकि सभी वार्डों में सभी वार्ड सदस्य झंडोतोलन करेंगे। इस पर ध्यान रखना है कि झंडा अधिनियम के अनुसार इसका सम्मान रखते हुए झंडोतोलन किया जाए एवं सूर्यास्त के पूर्व उतार कर इसे रख दिया जायेगा । आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आगामी दिनांक 13-14 अगस्त, 2022 को सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंचायत से संबंधित सभी चयनित सदस्य, सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी उपलब्ध रहेंगे। इस ग्राम सभा में भारत के आजादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख करते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों पर भी प्रकाश डाला जायेगा। विशेष ग्राम सभा में पंचायत के द्वारा लिये गये संकल्प के आलोक में उपलब्ध निधि के आधार पर योजनाओं का चयन चयन किया जायेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी