राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड में आवास सहायक व पर्यवेक्षक की पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है। एक तरफ मुखिया संघ इस मामले में कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई के विरोध में अनशन पर बैठे है। वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों ग्रामीण कई पूर्व मुखिया बीडीसी सरपंच समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग थानाध्यक्ष व पर्यवेक्षक के पक्ष में खड़े है। इनका आरोप है कि मुखिया के कई सगा संबंधी अवैध धंधों से जुड़े है। इनके आदमी पीएम आवास योजना में तीस हजार से चालीस हजार रुपया लिया जा रहा था। जिसका प्रशासन कार्रवाई कर रही है तो राजनीति रूप से गलत तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। अगर इसी तरह सही कार्य करने वालो को अगर सजा होगी तो अपराधियों और अवैध धंधेवाजों का मनोबल बढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ मुखिया संघ का आरोप है कि पर्यवेक्षक के साथ हुए मारपीट में थानाध्यक्ष द्वारा एक पक्षीय कार्य किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा उस दिन जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जबतक थानाध्यक्ष का स्थान्तरण व पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन अनशन पर बने रहेंगे। मुखिया संघ के अध्यक्ष निर्मला सिंह तीन दिनों से अनशन पर बैठे है। वहीं मुखिया संघ के विरोध में तथा थानाध्यक्ष व पर्यवेक्षक के समर्थन में दर्जनों पंचायत के पूर्व मुखिया बीडीसी वार्ड ग्रामीण प्रबुद्ध लोग ने मार्च निकाला था। एक दिवसीय प्रखण्ड मुख्यालय पर धारणा पर बैठे थे। अब यह मामला दिन प्रतिदिन राजनीति रूप लेता जा रहा है। वरीय अधिकारी को भी समझ नहीं आ रहा कि अब करें तो क्या करें? अब देखना यह है कि हो क्या रहा है। मालूम हो कि बीते गुरुवार को शेखपुरा पंचायत में पर्यवेक्षक व आवास सहायक पीएम योजना लाभुकों के घर जीरो टैग करने गए हुए थे। अचानक चार की संख्या में उचक्के आये। इनके साथ मारपीट करने लगे। आस-पास के ग्रामीण चारों को धर दबोचा। पुलिस के हवाले कर दिया। आवास सहायक परवीन कुमार ने चार लोगों के विरुद्ध थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस करवाई करते हुए चारो को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। जिसके बाद से यह मामला एक राजनीतिक रूप ले लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा