बनियापुर में ह्रदय गति रूकने से समाजसेवी का निधन, शोक
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत के सरेया गांव में शनिवार को 65 वर्षीय समाजसेवी नथुनी पाठक की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त समाजसेवी पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार महतों ने समाजसेवी के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत समाजसेवी काफी सुलझे हुए व्यक्तित्व के थे।जिनकी समाजवादी विचार धारा से स्थानीय लोग काफी प्रभावित रहते थे। साथ ही गरीब और असहाय लोगों कि मदद के लिये हर समय तैयार रहते थे। सरेया पंचायत की मुखिया समीना देवी ने भी दिवंगत समाजसेवी को श्रधांजलि अर्पित करते हुए पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति बताई। मौके पर दीपक पाठक, त्रिभुवन पाण्डेय, धर्मेन्द्र बैठा, अखिलेश्वर सिंह, भास्कर खरे, छटंकी महतो, अनीश गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा